
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा के पास बेलदार सिवनी गांव में शुक्रवार को नाबालिग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 16 वर्षीय नाबालिग की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई है. मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, आज बेलदार सिवनी गांव के पास खेत में लड़की की लाश पड़ी हुई मिली. शव के पास से हत्या के प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है. नाबालिग प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी. मृतिका के पिता और भाई की अपनी-अपनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाते हैं. छोटा भाई 8वीं कक्षा में पढ़ता है.
मामले में प्रथम दृष्टया नाबालिग की हत्या की किया जाना सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस हर एंगल से घटना की जांच में जुटी है.
More Stories
दिल्ली-झुंझुनूं नेशनल हाईवे पर नग्न अवस्था में मिला युवक शव, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर आईजी ने जिले के सभी एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों की बैठक ली
पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह को पकड़ा, सात पुरुष सहित दो महिलाए गिरफ्तार