इंदौर
भाजपा महिला मोर्चा ने संभाग आयुक्त कार्यालय के बाहर लव जिहाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर कार्रवाई की मांग उठाई। मोर्चा की महिलाओं ने कादरी को पद से तत्काल हटाने और उसकी संपत्ति को राजसात करने की मांग प्रशासन के सामने रखी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अनवर कादरी ने लव जिहाद के आरोपियों को तीन लाख रुपये की फंडिंग की थी।
कादरी की प्रॉपर्टी राजसात करने की मांग
बता दें कि बाणगंगा थाने में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद को बढ़ावा देने का मामला दर्ज है। अपराध कायम होने के बाद से वह फरार हो गया है। पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है। भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को संरक्षण देना समाज और संविधान दोनों के खिलाफ है। प्रशासन से अनवर कादरी की प्रॉपर्टी राजसात करने की मांग की है।

More Stories
MP में 972 ई-बसेस का वितरण, 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया में मनाया जाएगा मध्यप्रदेश दिवस, मुख्यमंत्री डॉ. यादव होंगे शामिल
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना एक महत्वाकांक्षी योजना, सतत निगरानी की आवश्यकता : मंत्री कुशवाह