
नई दिल्ली
आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज ने कुछ समय पहले जो वनडे सीरीज खेली थी, लगभग उसी टीम को बरकरार रखा गया है। हालांकि, कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। शिमरोन हेटमायर इस समय आईपीएल में व्यस्त हैं। ऐसे में वे इस दल का हिस्सा नही है। ज्वेल एंड्रयू को उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, आईपीएल में तो रोमारियो शेफर्ड और शेरफन रदरफोर्ड भी खेल रहे हैं तो क्या ये खिलाड़ी प्लेऑफ्स छोड़कर वेस्टइंडीज के लिए खेलने जाएंगे? ये देखने वाली बात होगी। वैसे भी राजस्थान की टीम प्लेऑफ्स से बाहर है तो हेटमायर को उपलब्ध होना चाहिए था। हो सकता है कि सीधे उनको ड्रॉप किया गया हो।
शाई होप टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि ब्रैंडन किंग और एविन लुईस की सलामी जोड़ी आपको नजर आ सकी है। शमर जोसेफ और मैथ्यू फोर्ड दोनों बांग्लादेश सीरीज से हटने के बाद फिट हैं, जबकि आमिर जंगू सेंट किट्स में अपने डेब्यू मैच में 79 गेंदों में शतक लगाने के बाद टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में भी चांस मिल सकता है।
वेस्टइंडीज 21 मई से आयरलैंड से भिड़ेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा। क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब में तीन मैचों के बाद वेस्टइंडीज को 29 मई से एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। उस सीरीज के बाद तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे, जिसके लिए वेस्टइंडीज ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है।
ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में वेस्टइंडीज की टीम नौवें स्थान पर है। कैरेबियाई टीम चाहेगी कि दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे में 2027 विश्व कप के लिए ऑटोमैटिक क्वॉलिफिकेशन हासिल किया जाए और रैंकिंग में अच्छी पोजिशन जल्द हासिल की जाए। वेस्टइंडीज के सपोर्ट स्टाफ में भी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में रवि रामपाल नजर आएंगे। पूर्व आयरिश कैप्टन केविन ओब्राइन आयरलैंड के दौरे पर वेस्टइंडीज के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम इस प्रकार है
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड
More Stories
पृथ्वी शॉ का बड़ा फैसला, अब महाराष्ट्र से खेलेंगे क्रिकेट
विंबलडन क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं नंबर-1 एरिना सबालेंका
संजोग गुप्ता ICC के नए CEO बने, 2500 उम्मीदवारों में चुने गए, ओलिंपिक में क्रिकेट को रेगुलर खेल बनाने का लक्ष्य