
नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी. इस हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है. भारत सरकार उन पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एक्शन ले रही है, जिनके भारत में बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं.
इन क्रिकेटर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक
अब पाकिस्तान क्रिकेटरों बाबर आजम, हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान और शाहीन आफरीदी के इंस्टाग्राम अकाउंट 'कानूनी अनुरोध' के बाद भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. भारत में इन खिलाड़ियों का इंस्टाग्राम अकाउंट खोलने की कोशिश करने वालों को यह संदेश मिल रहा है, 'भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. इस आशय के कानूनी अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया.'
इस सप्ताह की शुरुआत में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी 'भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के विरुद्ध भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक कथन और गलत सूचना प्रसारित करने' के लिए भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था.
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, बासित अली और शाहिद आफरीदी के यूट्यूब अकाउंट भारत में बंद कर दिए गए थे. हालांकि शाहिद आफरीदी का इंस्टाग्राम अकाउंट अब भी उपलब्ध है. पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर, माहिरा खान के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिए गए. इसके साथ ही भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया.
बाबर आजम समेत पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर्स इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भाग ले रहे हैं. बता दें कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और पीएसएल का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई थी और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को होगा. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ और खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.
पीएसएल का ड्राफ्ट आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया.
More Stories
भारतीय महिला हॉकी टीम ने पर्थ हॉकी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने चौथे मैच में जोरदार संघर्ष किया
RCB ने चेन्नई को दिया 214 का टारगेट, कोहली-जैकब के बाद शेफर्ड की तूफानी पारी
कगिसो रबाडा IPL 2025 छोड़कर चले गए थे, जिसकी वजह आई सामने, ड्रग टेस्ट के चलते हुए बैन