
अलीगढ़
यूपी के अलीगढ़ में बिल्हौर से हरियाणा के पानीपत जा रही एक प्राइवेट वोल्वो बस मंगलवार को सासनी गेट क्षेत्र में मथुरा हाईवे बाईपास पर अचानक आग का गोला बन गई. बस में उस समय लगभग 60 यात्री सवार थे.
जानकारी के अनुसार, बस चालक ने इंजन में खराबी आने के बावजूद बस को चलाना जारी रखा, जिससे बस में भीषण आग लग गई. आग लगते ही चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सभी यात्री समय रहते बस से बाहर निकल गए और सुरक्षित हैं.
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही आग का कारण मानी जा रही है. एआरटीओ प्रवर्तन ने भी मौके का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की है.
एआरटीओ प्रवर्तन वंदना सिंह ने बस की फिटनेस और दस्तावेजों की जांच की. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच यात्रियों के बयान लेकर की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
More Stories
कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक
राजधानी के इस सरकारी स्कूल पर चलेगा रेलवे का बुलडोजर, नोटिस जारी, शिक्षा विभाग द्वारा अब नई जमीन की तलाश शुरू
दो बच्चों को लेकर चाचा ससुर के साथ भागी बहू, पति ने रखा 20 हजार का इनाम